फरीदाबाद, 10 मार्च (हप्र)फरीदाबाद में मानवता और ममता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। एक मां ने अपने बेटे को जहर देकर मार दिया। इसके बाद वह खुद भी फंदे पर लटक गई। इस घटना की जानकारी आज तब हुई जब एक पड़ोसी उसके घर में घुसा। कमरे में दो शव पड़े थे। इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। साथ ही फोरेंसिक टीम ने मौके से सबूत जुटाए। हालांकि, अभी यह जानकारी सामने नहीं आई है कि महिला ने वारदात को कब अंजाम दिया।पड़ोसियों ने बताया है कि महिला के पति की कोरोना काल में मौत हो चुकी है। वहीं, उसकी एक बेटी है, जिसकी शादी हो गई है। महिला घरों में काम कर बेटे को पाल रही थी।न्यू भारत कॉलोनी की घटनायह मामला न्यू भारत कॉलोनी में हुई है। थाना खेड़ी के प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें आज सुबह सूचना मिली थी कि कॉलोनी के एक घर में महिला ने फांसी लगा ली है। साथ ही उसके बेटे को भी जहर दिया गया है।इस जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। वहां देखा कि एक कमरे में महिला का शव फंदे पर लटका हुआ था। उसने छत के पंखे पर रस्सी बांधी थी। मौका-ए-वारदात को देखकर लग रहा है कि महिला स्टूल लगाकर टेबल पर चढ़ी होगी। इसके बाद उसने फंदा लगा लिया।वहीं, पास लगे बेड पर लड़के का शव पड़ा हुआ था। उसके मुंह से झाग निकलकर सूख गया था। अंदाजा है कि लड़के को जहर दिया गया होगा। यह दृश्य देखने के बाद फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया, जिसने सबूत जमा किए। इसके बाद शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।पुलिस का कहना है कि फिलहाल मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है। बेटी कुछ बयान देगी तो कार्रवाई की जाएगी।पुलिस ने बताया है कि मृतकों की पहचान विमला देवी और उनके 14 वर्षीय बेटे कृष्णा के रूप में हुई है। मूल रूप से ये उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे, लेकिन कुछ सालों से फरीदाबाद में किराए के मकान में रहते थे। वहीं, पड़ोसियों का कहना है कि विमला अपने बेटे के भविष्य को लेकर हमेशा चिंतित रहती थी।