डॉक्टरों के बोर्ड ने किया पोस्टमार्टम
06:59 AM Jan 19, 2025 IST
कैथल, 18 जनवरी (हप्र)
कलायत-मटौर रोड पर शुक्रवार को खेत में मिले युवती के शव का शनिवार को तीन डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया। रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों की पुष्टि हो पाएगी। मृतक युवती की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने खेत मालिक की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या व अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। खेत मालिक जोगीराम ने आरोप लगाया कि किसी ने युवती की हत्या कर सबको खुर्द-बुर्द करने के उद्देश्य से सड़क किनारे उसके खेत में फेंक दिया। जिसे बाद में कुत्तों ने नोच लिया और खींचकर खेत में फेंक दिया।
कलायत थाना एचएसओ जयभगवान ने बताया कि पुलिस ने खेत मालिक की शिकायत पर हत्या से संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।
Advertisement
Advertisement