For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

खंड शिक्षा अधिकारी की टीम ने किया विद्यालयों का निरीक्षण

09:54 AM Nov 30, 2024 IST
खंड शिक्षा अधिकारी की टीम ने किया विद्यालयों का निरीक्षण
जगाधरी क्षेत्र में सरकारी स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे बीईओ के.एस. संधावा। -हप्र
Advertisement

जगाधरी, 29 नवंबर (हप्र)
खंड शिक्षा अधिकारी केएस संधावा ने समिति के सदस्यों ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री सौंदर्यकरण पुरस्कार योजना के तहत जगाधरी खंड कई विद्यालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि हर साल की भांति वर्ष 2024-25 के लिए दी जाने वाली पुरस्कार राशि के लिए जो मापदंड विभाग द्वारा तय किये गए हैं, उन सभी की बारीकी से जाँच की गयी। खंड शिक्षा अधिकारी संधावा ने बताया कि मुख्यमंत्री सौंदर्यकरण पुरस्कार योजना का मुख्य उदेश्य सरकारी विद्यालयों के बेहतर रखरखाव व सुंदर बनाना है। उन्होंने कहा कि आज के दौर में सरकारी स्कूल भी प्राइवेट विद्यालयों को सौंदर्य व सुविधाओं में मात दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि खंड स्तर पर प्रथम आने वाले विद्यालय को पचास हजार व जिला स्तर पर प्रथम आने वाले विद्यालय को विभाग द्वारा एक लाख रूपये का राशि दी जाती है। संधावा ने बताया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मैहलांवाली, प्राइमरी स्कूल आहलुवाला, राजकीय माध्यमिक विद्यालय काठवाला,राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दामला, राजकीय उच्च विद्यालय ससोली, राजकीय माध्यमिक विद्यालय हाफिजपुर व राजकीय माध्यमिक विद्यालय गोबिंदपुरा में भवन, खेल ग्राउंड, किचन गार्डन, सोखता खड्डा, टायलेट, पीने का पानी,मिड डे मील की व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य रघुबीर सिंह,प्रधानाचार्य श्रीमती प्रतीक्षा ,मुख्यध्यापक प्रमोद कुमार ,सरिता बिहाना, प्रधानाचार्य ज्योत्सना ,हैडमास्टर राजीव कुमार, हैडमास्टर सोहन लाल,गगन कुमार, श्रीमती मालती देवी, विजय कुमार, रवि अंठाला व शिवचरण आदि उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement