जनता जनार्दन का आशीर्वाद मेरी ताकत : नवीन गोयल
08:39 AM Sep 27, 2024 IST
गुड़गांव विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी नवीन गोयल बृहस्पतिवार को चुनाव प्रचार करते हुए। -हप्र
Advertisement
गुरुग्राम, 26 सितंबर (हप्र)
निर्दलीय प्रत्याशी नवीन गोयल के सम्मान में समाजसेवी बंटी पाहुजा की ओर से सेक्टर-7 एक्सटेंशन में हूडा मार्केट के पास जन आशीर्वाद सभा आयोजित की गई। नवीन गोयल ने बंटी पाहुजा, सीमा पाहुजा के साथ चुनाव निशान कांच के गिलास का मॉडल लहराते हुए लोगों को यही संदेश दिया कि अब गुरुग्राम का भविष्य कांच के गिलास के साथ सुरक्षित है। जनता जनार्दन का यह आशीर्वाद मेरी ताकत है। मैं सबके आशीर्वाद से ही चुनाव रूपी जंग के मैदान में मजबूती से खड़ा हूं। नवीन गोयल ने कहा कि 5 अक्तूबर को कांच के गिलास के निशान पर वोट डालकर एक नया इतिहास बनाएं। नवीन गोयल ने कहा कि गुरुग्राम के विकास, खुशहाली के लिए हम सब मिलकर काम कर रहे हैं और करते रहेंगे।
Advertisement
Advertisement