चढ़ूनी की अध्यक्षता में आज मुख्यमंत्री से मिलेगा भाकियू प्रतिनिधिमंडल
शाहाबाद मारकंडा, 29 दिसंबर (निस)
भारतीय किसान यूनियन (चढ़ूनी) का प्रतिनिधिमंडल 30 दिसंबर सोमवार सुबह 11 बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी के नेतृत्व मे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को चंडीगढ़ में मिलेगा, जिसमें उनसे पंजाब में चल रहे न्यूनतम समर्थन मूल्य के गारंटी कानून को लेकर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन को हरियाणा सरकार से केंद्र सरकार के साथ मध्यस्थता करके आंदोलन को समाप्त करवाने की मांग की जाएगी और किसानों की कई अन्य मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से चर्चा की जाएगी। यह जानकारी भाकियू चढ़ूनी के राष्ट्रीय प्रेस प्रवक्ता राकेश बैंस ने देते हुए बताया कि किसान आंदोलन के सभी मुकदमे रद्द करवाने बारे, मनरेगा स्कीम को खेती से जोड़कर किसानों को मजदूर उपलब्ध करवाने व मजदूरों को साल भर रोजगार उपलब्ध करवाने की मांग की जाएगी। गन्ने का भाव लागत के हिसाब से बहुत कम है, अगर गन्ने का भाव नहीं बढ़ाया तो लागत अधिक होने के कारण होने वाले घाटे के कारण किसान गन्ने की फसल छोड़कर धान ही लगाएंंगे, जिससे पानी व बिजली की खपत अधिक होगी। इन सभी मांगों को लेकर भाकियू (चढ़ूनी) शिष्टमंडल सोमवार को मुख्यमंत्री से बातचीत कर इनका समाधान करने की मांग करेगा।