For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को भाकियू प्रतिनिधिमंडल ने सौंपा मांग पत्र

07:12 AM Oct 25, 2024 IST
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को भाकियू प्रतिनिधिमंडल ने सौंपा मांग पत्र
मुख्यमंत्री नायब सैनी को किसान नेता ठाकुर गुणी प्रकाश, प्रवीण मथाना व अन्य मांग पत्र सौंपते हुए। -हप
Advertisement

कैथल, 24 अक्तूबर (हप्र)
भाकियू (मान गुट) हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष एवं केंद्र सरकार द्वारा गठित एमएसपी समिति के सदस्य ठाकुर गुणी प्रकाश की अध्यक्षता में भाकियू का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को चंडीगढ़ कार्यालय में मिला और अपनी मांगों का एक मांगपत्र सौंपा। जिसमें किसानों के कर्ज माफ करने, किसानों को फसलों पर एम.एस.पी. फसल के लागत के आधार पर मूल्य देने, नई टैक्नोलजी, किसानों को खुला बाजार देने, उन्नत बीज मुहैया करवाने सहित अन्य मांगे शामिल थी। मुख्यमंत्री नायब सैनी से भाकियू प्रतिनिधिमंडल में मिलने वालों में भाकियू प्रदेश प्रधान महासचिव प्रवीण मथाना, नरेश कुमार, अनिल मथाना, हरविंद्र सिंह आदि शामिल थे। इसके बाद आज गांव फरल में बस स्टैंड के पास स्थित भाकियू कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाकियू प्रदेशाध्यक्ष ठाकुर गुणी प्रकाश एवं प्रदेश महासचिव प्रवीण मथाना ने कहा कि मुख्यमंत्री से भेंटवार्ता के दौरान किसानों की मांगों व समस्याओं से विस्तार पूर्वक अवगत करवाया गया, जिस पर मुख्यमंत्री ने किसानों की मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। दोनों किसान नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री ने किसानों से अपील की है कि किसान पराली में आग न लगाए और भाकियू संगठन भी किसानों को पराली में आग न लगाने के लिए जागरूक करें। बाजार में डीएपी खाद की कमी को लेकर भी उन्होंने मुख्यमंत्री सैनी को अवगत करवाया।

Advertisement

मुख्यमंत्री को सम्मेलन में किसान पुत्र सम्मान से करेंगे सम्मानित

किसान नेता ठाकुर गुणी प्रकाश ने कहा कि नवंबर माह में गांव मथाना में प्रदेश स्तरीय किसान सम्मेलन आयोजित किया जायेगा, जिसमें हरियाणा सहित अन्य प्रदेशों के किसान सम्मेलन में भाग लेंगे और मुख्यमंत्री नायब सैनी को किसान पुत्र सम्मान से सम्मानित किया जायेगा। सम्मेलन में मुख्यमंत्री को विधानसभा चुनाव के दौरान सौंपे गए मांग पत्र की कापी भी दी जायेगी और मांगे पूरी करने का आग्रह किया जायेगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement