मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

भाजपा संगठन इतना ही मजबूत था तो बादली से क्यों हारे

08:20 AM Jul 04, 2023 IST
Advertisement

हरीश भारद्वाज/हप्र
रोहतक, 3 जुलाई
राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ पर तंज कसते हुए कहा कि गत विधानसभा चुनाव में उन्हें अहसास हो गया होगा कि वह पन्ना तक रह गए और कांग्रेस लोगों तक पहुंच गई। अगर उनका संगठन इतना ही मजबूत था तो धवह बादली से चुनाव क्यों हारे। दीपेंद्र सिंह हुड्डा सोमवार को अपने रोहतक निवास पर पत्रकारों द्वारा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ द्वारा कांग्रेस का संगठन नहीं होने के बयान को लेकर पूछे सवाल के जवाब में बोल रहे थे।
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हमारा तो पिछली बार भी संगठन नहीं था, उनका तो पन्ना प्रमुख तक संगठन है लेकिन वे बादली से क्यों हारे। ये पन्ना तक ही रह गए लोगों तक नहीं पहुंचे। कांग्रेस संगठन बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जब भी हाईकमान को उचित लगेगा तभी संगठन की घोषणा कर दी जाएगी। एक अन्य सवाल के जवाब में दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में जेजेपी की एक भी सीट नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने लोगों का कोई काम नहीं किया। भाजपा ने सिर्फ अपमान करने का काम किया। स्कीमों में कटौती, कागजों में बढ़ोतरी की नीति से सरकार चल रही है। हरियाणा की जनता कांग्रेस व भूपेंद्र सिंह हुड्डा की तरफ बदलाव को लेकर देख रही है। दीपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने कहा कि जेजेपी और बीजेपी साथ रहें या अलग-अलग, लोगों को फर्क नहीं पड़ता। लोग वोट की चोट से हिसाब करेंगे। जेजेपी और बीजेपी का गठबंधन नीतिगत नहीं, स्वार्थ का गठबंधन है। इस बार लोग मन बना चुके हैं कि कांग्रेस की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि हम तो चाहते हैं इनका गठबंधन रहे क्योंकि जनता इन दोनों का इलाज एक साथ करेगी। मणिपुर हिंसा पर उन्होंने कहा कि मणिपुर दो हिस्से में बंट चुका है। सरकार इसे रोकने में नाकाम रही है। आगामी विधानसभा चुनाव में दीपेंद्र हुड्डा को मुख्यमंत्री का चेहरा प्रोजेक्ट करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मेरा मकसद कभी पद लेने का नहीं है। मुझे जनता ने जब भी कोई जिम्मेदारी दी है, वह निभाई है। मेरा मकसद पद नहीं, परिवर्तन है। कुलदीप बिश्नोई द्वारा भूपेंद्र सिंह हुड्डा के जेल जाने संबंधी बयान के बारे में सवाल पर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि उन्हें कुलदीप बिश्नोई को कुछ भी कहने की जरूरत नहीं है, आदमपुर की जनता ने ही उसका मार्जिन घटाकर सब कह दिया था।

Advertisement
Advertisement
Tags :
‘भाजपाक्योंबादलीमजबूत’संगठन
Advertisement