For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

The Bhootnii Teaser : भूतनी बनी मौनी रॉय का मुकाबला करने के लिए तैयार संजय दत्त, दमदार टीजर देख खड़े हो जाएंगे रौंगटे

05:31 PM Feb 26, 2025 IST
the bhootnii teaser   भूतनी बनी मौनी रॉय का मुकाबला करने के लिए तैयार संजय दत्त  दमदार टीजर देख खड़े हो जाएंगे रौंगटे
Advertisement

नई दिल्ली, 26 फरवरी (भाषा)

Advertisement

The Bhootnii Teaser : संजय दत्त और मौनी रॉय आगामी हॉरर एक्शन कॉमेडी फिल्म 'भूतनी' में साथ काम करने के लिए तैयार हैं। अभिनेता संजय दत्त की आगामी ‘हॉरर-कॉमेडी' फिल्म का नाम ‘ द भूतनी' रखा गया है। निर्माताओं ने बुधवार को यह जानकारी दी।

सिद्धार्थ सचदेव निर्देशित फिल्म में मौनी रॉय, पलक तिवारी, सन्नी सिंह, बेयौनिक और आसिफ खान भी नजर आएंगे। इस फिल्म के निर्माता ‘सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट' और ‘थ्री डाइमेंशन मोशन पिक्चर' हैं और यह 18 अप्रैल को रिलीज की जाएगी।

Advertisement

 

View this post on Instagram

 

A post shared by mon (@imouniroy)

‘सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट' ने 'इंस्टाग्राम्र पर कहा कि ऐसी‘हॉरर, एक्शन और कॉमेडी' देखने के लिए तैयार हो जाएं जिसका आनंद आपने पहले कभी नहीं लिया होगा। निर्माताओं ने एक टीजर के साथ फिल्म की घोषणा की। वीडियो में पलक और मौनी को भूतनी के अवतार में अवतार में दिखाया गया है जबकि संजय दत्त को भूत भगाने वाले की भूमिका निभाते हुए देखा जा सकता है।

भूतनी हॉरर-कॉमेडी फिल्म है लेकिन इसमें दिल दहला देने वाले सीन्स भी देखने को मिलेंगी। वहीं, दर्शकों को इस फिल्म में संजय दत्त का सनसनीखेज अवतार देखने का मौका मिलेगा।

Advertisement
Tags :
Advertisement