हर घर तक पहुंच रहा सरकार की योजनाओं का लाभ : रोजी आनंद
जगाधरी, 8 जुलाई (निस)
जगाधरी क्षेत्र के गांव भगवानगढ़ में आयोजित शिविर भाजपा नेता एवं हरियाणा राज्य समाज कल्याण बोर्ड की पूर्व अध्यक्ष मलिक
रोजी आनंद ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास बलजीत कौर ने शिविर के दौरान जनसामान्य को सरकार की और से दी जा रही सुविधाओं की जानकारी दी। महिला एवं बाल विकास की और से आपकी बेटी हमारी बेटी, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, पोषण योजना, आर्थिक या शारीरिक रूप से कमजोर परिवारों के 18 वर्ष की आयु बच्चों को लाभ, नि:संतान दम्पतियों को दत्तक ग्रहण सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि शोषित महिलाओं को वन स्टॉप में एक छत के नीचे चिकित्सा परामर्श और कानूनी और आश्रय सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।
रोजी मालिक आनंद ने बताया कि सरकार द्वारा महिलाओं और बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बच्चों व महिलाओं के पोषण से लेकर संरक्षण तक सुनिश्चित किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्यातिथि ने पौधरोपण किया।
इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी तरविंदर कौर, सुपरवाइजर, आंगनवाड़ी वर्कर्स व हैल्पर्स आदि भी मौजूद रही।