बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देती हैं होलिका दहन से जुड़ी मान्यताएं : ओम प्रकाश यादव
नारनौल, 26 मार्च (निस)
पूर्व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री व नारनौल के विधायक ओमप्रकाश यादव ने होली के पर्व पर नारनौल शहर स्थित पंजाबी धर्मशाला में होलसेल क्लॉथ मर्चेंट एसोसिएशन की तरफ से आयोजित होली मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। कार्यक्रम में पहुंचने पर एसोसिएशन की तरफ से ओम प्रकाश यादव का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व मंत्री ओम प्रकाश यादव ने कहा कि होलिका दहन से जुड़ी कथाएं और मान्यताएं हमें बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देती हैं। उन्होंने कहा कि होली के पर्व पर हम आपसी मतभेद बुलाकर अलग-अलग जाति धर्म और मजहब के लोग एक साथ एक-दूसरे को गुलाल लगाकर एकता और भाईचारे का संदेश देते हैं। बाद में मंत्री ओम प्रकाश यादव ने स्थानीय उत्सव वाटिका में चौधरी शिवदयाल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में भाग लिया। कार्यक्रम में पहुंचने पर ट्रस्ट के प्रधान किशन चौधरी ने पूर्व मंत्री ओम प्रकाश यादव का स्वागत किया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इस मौके पर नारनौल नगर परिषद की चेयरमैन कमलेश सैनी, भाजपा जिला अध्यक्ष दयाराम यादव, किशन चौधरी, सूरज बोहरा, रोहतास चेयरमैन, मंगल रईस, बजरंग लाल अग्रवाल, नरेंद्र झिमरिया, मनीष वशिष्ठ एडवोकेट, सुदर्शन बंसल, विकास अग्रवाल व अश्वनी कुमार सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।