For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

अटारी बॉर्डर पर आकाशवाणी की खूबसूरत प्रस्तुति ने मन मोहा

07:04 PM Aug 11, 2023 IST
अटारी बॉर्डर पर आकाशवाणी की खूबसूरत प्रस्तुति ने मन मोहा
प्रस्तुति देते कलाकार।
Advertisement

नयी दिल्ली : देश को एकसूत्र में पिरोने का काम आकाशवाणी ने हमेशा से किया है। अपने विविध कार्यक्रमों के जरिये करोड़ों लोगों तक पहुंचने वाला आकाशवाणी समय के साथ कदमताल करते हुए विभिन्न कार्यक्रमों को भी अंजाम देता रहता है। इसी क्रम में पिछले दिनों अटारी-वाघा बॉर्डर पर आकाशवाणी की ओर से 'एक शाम जवानों के नाम' को बेहद खूबसूरती से पेश किया गया। इस दौरान सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) जवानों और युवाओं के साथ भारत की जी20 प्रेसीडेंसी की संगीतमय यात्रा का जश्न मनाया गया।
इस मौके पर नेहा वत्स खंकरियाल और टीम के देशभक्ति गीतों ने दर्शकों का मन मोह लिया। इस मौके पर खालसा कॉलेज, अमृतसर के विद्यार्थियों द्वारा भांगड़ा और गिद्दा के जरिये वसुधैव कुटुम्बकम की आभा जोरदार तरीके से पेश की। अटारी बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट समारोह के दौरान इस प्रस्तुति ने और चार चांद लगा दिए।

Advertisement

प्रस्तुति देतीं नेहा


बीएसएफ जवानों और युवाओं के साथ इस संगीतमय यात्रा कार्यक्रम का उद्देश्य भारत की जी20 अध्यक्षता के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले जश्न के एक भाग के रूप में पेश करना था। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण विभिन्न भाषाओं में गीत- हिंद देश के निवासी, सभी जन एक हैं (सभी भारतीय एकजुट हैं) की प्रस्तुति थी, जिसके बाद वंदेमातरम प्रस्तुत किया गया। जी20 का गान भी प्रतिभागियों के लिए एक अन्य आकर्षण था। भारत 9-10 सितंबर को नयी दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा। मुख्य कार्यक्रम नयी दिल्ली के द्वारका में अत्याधुनिक इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन और एक्सपो सेंटर में आयोजित किया जाएगा। बड़े आयोजन की तैयारी में, आकाशवाणी भारत की तरह कार्यक्रमों की एक शृंखला आयोजित कर रहा है। कार्यक्रम के समापन पर आकाशवाणी- दिल्ली के कार्यक्रम प्रमुख मनोहर सिंह रावत ने बताया कि आकाशवाणी जी20 कार्यक्रम में समन्वयक एवं कार्यक्रम अधिशासी प्रमोद कुमार वत्स की इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका रही। मौके पर हर घर तिरंगा में बढ़चढ़कर हिस्सा लें। साथ ही इस दौरान नेहा वत्स ने जी20 का गीत गाया। कार्यक्रम में आकाशवाणी के कार्यक्रम मन की बात का भी उल्लेख किया गया। गौर हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आकाशवाणी के जरिये अपने मन की बात करते हैं। इस दौरान बीएसएफ के अधिकारियों एवं अन्य लोगों ने आकाशवाणी के इस प्रयास की बहुत सराहना की। आकाशवाणी से संबद्ध लोगों ने बताया कि बीएसएफ का इसमें महत्वपूर्ण सहयोग मिला। उन्होंने बताया कि इसमें तकनीकी टीम में ध्यानी, कमल, सुमित और सोशल मीडिया टीम में रणधीर, नवीन ठाकुर वीडियोग्राफी एवं फाेटोग्राफी टीम में विवेक एवं हिमांशु और बहुखंडी, राम कुमार करोटिया, राजेश, मोहित, संदीप आदि ने भीषण गर्मी में अपने काम को बखूबी अंजाम दिया और यह कार्यक्रम ऐतिहासिक बन पाया। नेहा वत्स की टीम और नरेंद्र जोशी द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तुति और सभी टीमों के सहयोग से आकाशवाणी ऐतिहासिक प्रसारण करने में सफल रही। इसे सम्मान और गौरव का विषय बताते हुए उन्होंने कहा, 'मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी हम सभी इसी भावना से कार्यक्रमों को आयोजित करते रहेंगे।'

Advertisement
Advertisement
Advertisement