मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

फर्जी पुलिस अधिकारी बन ठगी करने वालों के बैंक खाते को कराया फ्रीज

08:52 AM Jun 06, 2024 IST

गुरुग्राम, 5 जून (हप्र)
फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर मनी लॉन्ड्रिंग आदि में संलिप्तता का भय दिखाते थे। वीडियो कॉल के माध्यम से ठगी करते थे। ऐसे गिरोह पर कार्रवाई करते हुए गुरुग्राम पुलिस ने इन ठगों के बैंक खातों को फ्रीज कराया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके ठगों के व उनके सम्बन्धित बैंक खातों में 100 प्रतिशत फ्रॉड की रकम को फ्रीज करा दिया है।
बीती 29 मई को एमएचए शिकायत पोर्टल के माध्यम से पुलिस थाना साइबर अपराध पश्चिम गुरुग्राम की पुलिस टीम को एक शिकायत मिली थी। जिस पर महिला शिकायतकर्ता ने बताया था कि वह सेक्टर-23 गुरुग्राम में रहती है। 14 मई, 2024 को उसके मोबाइल नम्बर पर एक फोन कॉल आया। कॉल करने वाले ने उसे बताया कि उसके नाम पर एक पार्सल है, जिसमें अवैध सामान है। उसे कस्टम डिपार्टमेंट वालों ने पकड़ा है। उसके बाद कॉल मुम्बई पुलिस में कॉल ट्रांसफर कर दी। पहले इससे (शिकायतकर्ता महिला) फोन ने बात की। फिर स्काईप के माध्यम से वीडियो कॉल करके उसे बताया गया कि उसका आधार कार्ड की कई मनी लॉन्ड्रिंग इत्यादि के केसों में संलिप्तता है।
एसको मनी लॉन्ड्रिंग का भय दिखाया और आगे की इन्वेस्टीगेशन के लिए सिक्योरिटी के नाम पर उसके बैंक खाते से लगभग 1 लाख 13 हजार रुपये धोखे से ट्रांसफर करवा लिए। इस शिकायत पर थाना साइबर अपराध पश्चिम गुरुग्राम में केस दर्ज किया गया। पीडि़ता को डराकर उसके बैंक खाते से ठगों द्वारा जिस बैंक खाते में रुपए ट्रांसफर कराए गए थे, उस बैंक खाते की तथा उसके उपरांत उस बैंक खाते से अन्य बैंक खाते में हुई ट्रांजेक्शन की जानकारी एकत्रित कर गई। तकनीकी सहायता से उन सभी बैंक खातों में पुलिस टीम द्वारा शिकयतकर्ता के 1.13 हजार रुपए फ्रीज कराए। पुलिस इस मामले में और भी तहकीकात कर रही है।

Advertisement

Advertisement