मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

किशनगढ़ गांव में निजी होटल का छज्जा गिरा, जानी नुकसान नहीं

10:15 AM Jul 16, 2025 IST
किशनगढ़ गांव में मंगलवार को एक निजी होटल के टूटे छज्जे को हटाती क्रेन।

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 15 जुलाई (हप्र)
किशनगढ़ गांव में एक निजी होटल की तीसरी मंजिल का छज्जा गिरने से अफरा तफरी मच गई। गनीमत यह रही कि मलबे की चपेट में कोई नहीं आया, अन्यथा जानी नुकसान हो सकता था। घटना में हालांकि नीचे खड़ी एक कार और साइकिल क्षतिग्रस्त हो गईं। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। छज्जा गिरने के बाद प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और होटल को पूरी तरह से खाली करवाया गया। अभी तक छज्जा गिरने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

Advertisement

Advertisement