For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

विकास की जीत से दूर होगा कलायत का पिछड़ापन

09:32 AM Sep 26, 2024 IST
विकास की जीत से दूर होगा कलायत का पिछड़ापन
कलायत के ढुढ़वा गांव में कांग्रेस प्रत्याशी विकास सहारण के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित करते सांसद जयप्रकाश। -हप्र
Advertisement

कैथल, 25 सितंबर (हप्र)
कलायत हलके के ढुढ़वा गांव में बुधवार को सांसद जयप्रकाश ने चुनाव प्रचार किया और कांग्रेस प्रत्याशी विकास सहारण के लिए वोट की अपील की। ग्रामीणों ने जयप्रकाश का जमकर स्वागत किया और हाथ उठाकर विकास सहारण का साथ देने का वायदा किया। इस अवसर पर सांसद जयप्रकाश ने सभा को संबोधित किया और कहा कि चुनाव में भाजपा और दूसरे दलों के लोग बहकाने के लिए आएंगे लेकिन आपने किसी के बहकावे में नहीं आना है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। इसीलिए सरकार में भागीदारी के लिए कलायत से विकास सहारण की जीत जरूरी है। विकास को अधिक से अधिक वोट देकर उसे विजयी बनाएं, ताकि जीत हासिल कर भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अगुवाई में विकास कलायत के पिछड़ेपन को दूर कर सके। ग्रामीण सभा को संबोधित करते हुये जयप्रकाश ने कहा कि उनके खिलाफ दशकों से साजिशें रची जाती रही हैं, जिनका समय ने मुंह तोड़ जवाब दिया है। मेरे खिलाफ बड़ी से बड़ी साजिश फेल हुई है। इस बार भी कुछ लोगों ने एजेंडा चलाकर मेरे खिलाफ माहौल बनाने की कोशिश की है लेकिन मुझे लोग जानते हैं कि मैं कितना चरित्रवान हूं। महिलाओं का सम्मान करता हूं। मैंने किसी महिला का आज तक अपमान नहीं किया। इसीलिए जो लोग मेरे खिलाफ एजेंडा चला रहे हैं, वे उसमें सफल नहीं होंगे। जयप्रकाश ने कहा कि विकास की जीत से कलायत हलके की टूटी सड़कें ठीक होंगी। गांवों में नहरों का पानी उपलबध करवाया जाएगा। रोजगार के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे। सरकार में निकाली गई भर्तियों में युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों को किसी तरह की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। उन्हें पूरा एमएसपी दिया जाएगा। समय पर खाद उपलबध करवाई जाएगी। महिलाओं को दो हजार रुपये महीने की राशि दी जाएगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement