For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

‘सजा दो घर को गुलशन सा...’ भजन पर झूमे दर्शक

07:35 AM Feb 17, 2025 IST
‘सजा दो घर को गुलशन सा   ’ भजन पर झूमे दर्शक
नीलोखेड़ी में आयोजित कार्यक्रम में लक्ष्य जनहित सोसायटी के सदस्यों को सम्मानित करते आयोजक। -निस
Advertisement

नीलोखेड़ी (निस)

Advertisement

श्री खाटू श्याम परिवार की ओर से अनाज मंडी में सातवें खाटू श्याम वन्दना समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में विधायक भगवनादास कबीरपंथी ने दीप प्रज्वलन किया और दरबवार में माथा टेककर आशीर्वाद लिया। आशीष सागर जी स्नेही बन्धु ने गणेश वन्दना करते हुए ‘आओ पधारो गणेश जी, शिव गोरां के लाल’ पंडाल को आध्यात्मिक बना दिया। उन्होंने ‘सजा दो घर को गुलशन सा....’ तथा ‘मुझे रास आ गया है तेरे दर पर सर झुकाना.....’ सुन्दर भजन गाकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। पूरे आयोजन के दौरान उजाला सिग्नस अस्पताल करनाल की ओर से मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया गया। इसमें डा. आबिद आमीन भट के नेतृत्व में आई 12 डाक्टरों की टीम ने करीबन 350 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की तथा उन्हें खानपान के साथ जीवनशैली में परिवर्तन लाने का सुझाव दिया। इस मौके पर लंगर का भी आयोजन किया गया, जिसमें लक्ष्य जनहित सोसायटी के सदस्यों ने जलसेवा और लंगर वितरण की सेवा की। इस मौके पर खाटू श्याम परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement