For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सीडीएलयू युवा महोत्सव में बेहतरीन प्रस्तुतियों पर दर्शक भी जमकर थिरके

08:10 AM Nov 18, 2024 IST
सीडीएलयू युवा महोत्सव में बेहतरीन प्रस्तुतियों पर दर्शक भी जमकर थिरके
सिरसा में रविवार को सीडीएलयू में आयोजित युवा महोत्सव में प्रस्तुति देते प्रतिभागी। -हप्र
Advertisement

सिरसा, 17 नवंबर (हप्र)
चौ. देवी लाल विश्वविद्यालय (सीडीएलयू) के युवा कल्याण निदेशालय द्वारा आयोजित 11वें त्रिवेणी युवा महोत्सव के तीसरे दिन कव्वाली, हरियाणवी एकल व समूह नृत्य, के माध्यम से प्रतिभागियों ने महोत्सव को चार चांद लगा दिए। हरियाणवी परिधान में प्रतिभागियों ने बेहतरीन प्रस्तुतियां पेश करते हुए दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

Advertisement

सिरसा में रविवार को सीडीएलयू में आयोजित युवा महोत्सव में प्रस्तुति देते प्रतिभागी। -हप्र

महोत्सव के तीसरे दिन पांचों मंचों पर कार्यक्रमों को पेश किया गया। स्टेज वन पर शिली चाला बाल पिया... गीत पर समूह नृत्य की टीम ने सभी को थिरकने पर मजबूर कर दिया। हरियाणवी ग्रुप डांस स्टेज -2 पर गजल, भजन व शब्द गायन तथा वेस्टर्न वोकल सोलो मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे। पाश्चात्य एकल गायन, हरियाणवी वाद्य यंत्र गजल व कव्वाली गायकों ने यादगार प्रस्तुतियां देते हुए माहौल को आकर्षक बना दिया। जाने-माने गजल गायकों की गजलों को प्रतिभागियों ने बखूबी प्रस्तुत किया और जमकर दर्शकों की वाहवाही लूटी।
गौरतलब है कि चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय में युवा कल्याण निदेशालय के तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय त्रिवेणी युवा महोत्सव जोर-शोर से चल रहा है। महोत्सव में बेहतरीन प्रस्तुतियों को दौर जारी रहा। निर्धारित समय पर शुरू हुए कार्यक्रम में सबसे पहले हरियाणवी डांस के कार्यक्रम पेश हुए। युवा महोत्सव में दर्शक पूरी शिद्दत के साथ कार्यक्रमों का आनंद ले रहे हैं। रोज कार्यक्रम में दर्शकों की भीड़ बढ़ती जा रही है। दर्शकों के रुझान का अंदाजा इसी से लगाया सकता है कि प्रत्येक प्रस्तुति के बाद एमपी हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठता है।
इस अवसर पर विश्विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने गेस्ट परफॉरमेंस के तौर पर भंगड़े की परफॉरमेंस देकर दर्शको को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। स्टेज तीन पर क़्विज भाषण व काव्य गायन प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। इसी प्रकार पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन स्टेज चार पर और पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता का आयोजन स्टेज पांच पर किया गया। मंच संचालन प्रो. सेवा सिंह बाजवा, डॉ. चनप्रीत, डॉ. टिम्सी मेहता, किरण, शोधार्थी डिंपल, चांदनी आदि ने किया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement