For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

भिवानी की समस्याओं के प्रति उदासीन रहा नेताओं का रवैया

10:24 AM Sep 24, 2024 IST
भिवानी की समस्याओं के प्रति उदासीन रहा नेताओं का रवैया
भिवानी के गांव बामला में सोमवार को आयोजित जनसभा के दौरान लोगों का अभिवादन स्वीकार करते कामरेड ओमप्रकाश व अन्य। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 23 सितंबर (हप्र)
कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टियों के सांझे उम्मीदवार कामरेड ओमप्रकाश ने सोमवार को गांव बामला सहित बैंक कालोनी, राम चौक, अनाज मंडी, आटो मार्केट, लाजपत नगर, जागृति कॉलोनी शहर के बाजार का दौरा कर जनसभाओं को संबोधित किया। जनसभाओं को संबोधित करते हुए कामरेड ओमप्रकाश ने कहा कि वे हमेशा से क्षेत्र के लोगों के बीच रहकर उनकी समस्याएं सुनते हुए उनके समाधान के लिए प्रयासरत रहते है। ऐसे में यदि यहां की जनता उन्हे विधायक की पावर देती है तो आमजन हित के उसी कार्य को और भी अधिक मजबूती एवं तेजी से किया जा सकें, ताकि प्रत्येक व्यक्ति का जीवन सरल बनाया जा सकें। उन्होंने कहा कि भिवानी विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याओं के समाधान की तरफ जनप्रतिनिधियों का रवैया उदासीन ही रहा। ऐसे में इन समस्याओं के समाधान के लिए भिवानी विधानसभा क्षेत्र की जनता को बदलाव करना ही होगा। कामरेड ओमप्रकाश ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में लगातार बढ़ी बेरोजगारी की समस्या ना केवल भिवानी, बल्कि समस्त हरियाणा के लिए परेशानी व अहम मुद्दा बना हुआ है। इसके अलावा भिवानीवासी इस बात से भली-भांति परिचित है कि यहां पर जरा सी बारिश होने के बाद शहर और सड़कों की क्या हालत खराब हो जाती है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement