प्रभात फेरी में वातावरण हुआ कृष्णमय
सीवन, 8 अगस्त (निस)
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सीवन में प्रभात फेरी आरंभ की गई हैं। यह प्रभातफेरी श्री कृष्ण कृपा सेवा समिति सीवन की ओर से आयोजित की जा रही हैं। इसी क्रम में मंगलवार को तीसरे चरण की प्रभात फेरी नानक सैनी के निवास स्थान पर सम्पन्न हुई। श्री कृष्ण कृपा मंन्दिर से निकल कर जब श्री कृष्ण जी का पालकी व ध्वजा उनके निवास पर पहुंची तो नानक सैनी व उनके परिवार और श्रद्धालुओं द्वारा पुष्प वर्षा से पालकी का स्वागत किया गया। श्री गणेश वंदना से संकीर्तन का शुभारंभ किया गया। भजनों के माध्यम से भजन गायकों ने उपस्थित साध संगत को विभोर कर दिया। जब राजेन्द्र कामरा ये भजन गाया मन रे भजन कर गोविंद का यहाँ जग में सदा नहीं रहना भजन कर गोविंद का तो सारा वातावरण कृष्ण मय हो गया। बाद में प्रभु की पावन आरती हुई। बुधवार की प्रभातफेरी कंवर भान फौजी के निवास पर होगी। इस अवसर पर पूर्व विधायक बूटा सिंह छोटू सैनी, धीरज गंभीर, सोनू मुंजाल, शक्ति शर्मा, विवेक सैनी, कंवर भान फौजी, सोना राम सैनी उपस्थित रहे।