For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सरकार की योजनाएं धरातल पर लागू होते ही बदलेगी दादरी क्षेत्र की फिजा : सांगवान

10:14 AM Aug 03, 2024 IST
सरकार की योजनाएं धरातल पर लागू होते ही बदलेगी दादरी क्षेत्र की फिजा   सांगवान
चरखी दादरी के गांव नरसिंहवास में शुक्रवार को पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान का सम्मान करते ग्रामीण। -हप्र

चरखी दादरी, 2 अगस्त (हप्र)
पूर्व सहकारिता मंत्री एवं भाजपा नेता सतपाल सांगवान ने कहा कि वे कार्यकर्ताओं के हितों व क्षेत्र के विकास को लेकर लगातार प्रयासरत हैं। आगामी कुछ दिनों में सरकार की योजनाएं धरातल पर लागू होंगी और दादरी क्षेत्र की विकास के मामले में फिजा बदलेगी। पार्टी हाईकमान ने विकास की गति को आगे बढ़ाने को पूरा आश्वासन दिया है।
पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने शुक्रवार को गांव नरसिंहवास में जनसंर्पक अभियान के दौरान ग्रामीणों से चर्चा की। इस दौरान ग्रामीणों ने पूर्व मंत्री के समक्ष अपनी समस्याएं रखी, जिसको लेकर सांगवान ने सरकार के माध्यम से ग्रामीणों की जनसमस्याओं को जल्द पूरा करवाने का आश्वासन दिया। साथ ही कहा कि इस बार फिर से हरियाणा में भाजपा की तीसरी बार सरकार बनेगी और धरातल पर विकास को आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा धरातल पर करवाये विकास की बदौलत लोगों ने भी भाजपा की सरकार बनाने का निर्णय ले लिया है। चरखी दादरी विधानसभा में जनहित के लिए सरकार द्वारा अनेक योजनाओं को क्रियांवित किया जा रहा है जिसका आने वाले समय में जनता को पूरा फायदा मिलेगा। इस अवसर पर राधेश्याम, शिवकुमार, वेदप्रकाश, बिजेंद्र सिंह, साधू राम, सत्यवान, प्रवीन कुमार, जितेंद्र, मदन सिंह व भूपेंद्र इत्यादि उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×