For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

फिजा बदल रही है, पटियाला में आप प्रत्याशी की होगी जीत : रंधावा

06:46 AM May 27, 2024 IST
फिजा बदल रही है  पटियाला में आप प्रत्याशी की होगी जीत   रंधावा
Advertisement

जीरकपुर, 26 मई (हप्र)
विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने जीरकपुर में आयोजित बैठकों में आम आदमी पार्टी के उमीदवार डॉ. बलबीर सैनी के लिए लोगों से समर्थन मांगा। उन्होंने कहा कि लोगों के सामने आने वाली समस्याओं के समाधान और क्षेत्र में सार्थक प्रगति लाने की दिशा में काम करने का वादा किया। गांव नाभा साहिब, नगला, विकास नगर बलटाना और छत में आयोजित बैठकों में रंधावा ने पटियाला ने लोगों को याद दिलाया कि जनता ने ही पटियाला के पूर्व शाही परिवार को सत्ता में स्थापित किया।
कैप्टन अमरिंदर सिंह को 2 बार पंजाब का मुख्यमंत्री बनाया, जबकि उनकी पत्नी परणीत कौर को 4 बार सांसद बनाया लेकिन आज उसी पूर्व राजपरिवार के अपनी सियासी विचारधारा के विपरीत बहने वाली पार्टी (भाजपा) के साथ मिल जाने से मतदाता ठगा सा महसूस कर रहा है। रंधावा ने कहा कि फिजा बदल रही है और लोगों के समर्थन से डॉ. बलबीर सिंह की लोकसभा सीट जीतेंगे क्योंकि आम आदमी पार्टी सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement