For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

सीनियर सिटीजन की बैठक में माहौल हुआ भक्तिमय

08:36 AM Jun 04, 2024 IST
सीनियर सिटीजन की बैठक में माहौल हुआ भक्तिमय
कैथल में आयोजित मासिक बैठक में उपस्थित सीनियर सिटीजन। -हप्र
Advertisement

कैथल (हप्र)

सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसायटी कैथल की मासिक बैठक गीता भवन मंदिर में प्रधान नरेंद्र निझावन व मुख्य संरक्षक महेश दुआ की अध्यक्षता में हुई। मंच संचालन महासचिव धन सचदेवा ने किया। रामलाल कालड़ा, वीके चावला, ईश्वर अरोड़ा, सुनील कुमारी चुटानी,धर्मपाल खत्री, जगदीश कालड़ा, कश्मीरी लाल सीकरी, सीताराम गुलाटी ने धार्मिक व आध्यात्मिक भजनों से सदन को आनंदित किया तथा महेश दुआ ने आए हुए वरिष्ठ साथियों का अभिनंदन किया। डॉ. राजेन्द्र निझावन ने बुजुर्गों को शुगर, थायराइड व कोलस्ट्रोल से बचाने के लिए खान-पान का विशेष ध्यान रखने हेतु जागरूक किया। इस बैठक में मई व जून माह में जन्मे साथियों कंवल तनेजा, राकेश मल्होत्रा, कृष्ण लाल कथूरिया, सुशील कुमार गर्ग, सोहन लाल ढींगरा, श्याम सिक्का, रामलाल कालड़ा, प्रेम चराया, भीमसेन चुटानी, मोहन लाल जैन, रघुबीर बतरा, कश्मीरी लाल सीकरी, मुरारीलाल मक्कड़, प्रेम बठला, ओमप्रकाश थरेजा के जन्मदिन मनाए गए। इस अवसर पर इन्द्रजीत सरदाना, राजकुमार मुखीजा, डॉ. जैली राम बंसल, सोमप्रकाश गोयल, श्याम लाल खेड़ा, डॉ. जीएल चावला, राजपाल गुलाटी, जितेन्द्र बंसल, लक्ष्मीदास खुराना, ईश्वर चंद शर्मा, राजकुमार दुआ, गुलशन चुघ, जगदीश कटारिया, रमेश आहूजा, ओमप्रकाश गोगिया, सतपाल धीमान, सुधीर मदान, मेहर चंद सिंगला, मदनलाल कटारिया, खरैती लाल सहगल, गोबिंद लाल खट्टर, अमरनाथ कुमार, अशोक गोगिया, केएल पसरीचा, शकुंतला निझावन, सुषमा खुराना, संतोष पुरी, विमला रानी गुलाटी, वीणा सिंगला ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×