अधिकारियों से अध्यापकों और स्कूलों की समस्याओं पर चर्चा करेगी एसोसिएशन : वीरेंद्र
कैथल, 11 जनवरी (हप्र)
डेमोक्रेटिक स्कूल टीचर्ज एसोसिएशन कैथल की मीटिंग वीरेंद्र भाना की अध्यक्षता में हुई। मीटिंग का संचालन जिला सचिव दल सिंह ने किया। मीटिंग में मुख्य रूप से राज्य प्रधान विजेंद्र मोर उपस्थित रहे। जिला प्रधान वीरेंद्र ने कहा कि जल्द अधिकारियों से मिलकर अध्यापकों तथा बच्चों की समस्याओं पर बातचीत की जाएगी। संगठन के विस्तार के लिए जल्द सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। विभाग द्वारा अध्यापकों के एसीपी व प्रमोशन में बेरुखी को देखते हुए नाराजगी रही और अगर जल्दी इन मुद्दों की तरफ ध्यान नहीं दिया गया तो कार्यालय पर प्रदर्शन करने को संगठन मजबूर होगा। इस मौके पर जिला कोषाध्यक्ष संदीप गिल, ऑडिटर सरदूल सिंह, राज्य प्रेस सचिव बूटा सिंह, राज्य आमंत्रित सदस्य संदीप ढुंढवा, जिला प्रेस सचिव बलदेव, गुहला के ब्लॉक प्रधान बिजेंद्र शर्मा, अश्वनी गुप्ता, ब्लॉक पुंंडरी के प्रधान रतन सिंह, मुख्य रूप से उपस्थित रहे।