मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

जगाधरी मंडी में कम हुई गेहूं की आवक

08:13 AM May 04, 2024 IST
जगाधरी की अनाज मंडी में गेहूं की सफाई करते मजदूर। -निस
Advertisement

जगाधरी, 3 मई (निस)
गेहूं की कटाई का सीजन अब अंतिम चरण में पहुंच गया है। जगाधरी सहित क्षेत्र की ज्यादातर अनाज मंडियों में गेहूं की आवक बहुत कम हो रही है। दो -दो दिन बाद गेहूं की बोली करनी पड़ रही है। शुक्रवार को जगाधरी की अनाज मंडी में खरीद नहीं हुई। पिछले साल सीजन के दौरान जगाधरी की अनाज मंडी चार लाख 13 हजार क्विंटल गेहूं की खरीद हुई थी। वहीं, इस बार यह गत दिवस तक करीब तीन लाख 87276 क्विंटल हुई थी। कल जगाधरी की अनाज मंडी में कुल 4058 क्विंटल गेहूं की आवक हुई। अभी तक मंडी में 43756 क्विंटल गेहूं उठान की इंतजार में पड़ा हुआ है।
मार्केट कमेटी जगाधरी के सचिव विशाल गर्ग का कहना है कि 15 मई तक गेहूं की परचेज होगी, लेकिन अब न के बराबर अनाज आ रहा है। इस हिसाब से तो लगता है कि इसी हफ्ते गेहूं आना बंद हो जाएगा। फिलहाल पिछले साल की आवक तक पहुंचना मुश्किल लग रहा है। उनका कहना था कि करीब 70 प्रतिशत गेहूं का उठान हो रहा है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement