उचाना मंडी पिछले साल से कम है धान व कपास की आवक
उचाना, 15 अक्तूबर (हप्र)
उचाना मंडी में अब तक पीआर किस्म की 30 हजार क्विंटल धान में से 25 हजार क्विंटल की सरकारी खरीद हो चुकी है। खरीद के बाद उठान प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। खाद्य आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर अजय कोथ ने बताया कि साफ और सूखी पीआर धान, जो मापदंडों पर खरी उतर रही है, उसे आते ही खरीदा जा रहा है। किसानों, आढ़तियों को किसी तरह की परेशानी नहीं आने दी जा रही है। डीडीसी तरफ उचाना के भाजपा विधायक देवेंद्र अत्री भी मंडी में धान की सरकारी खरीद का लगातार जायजा ले रहे हैं।
बीते साल से कम आ रही है कपास, धान
उचाना मंडी में इन दिनों कपास और धान की आवक बीते साल से इन दिनों कम हो रही है। मार्केट कमेटी में दर्ज रिकॉर्ड के अनुसार अब तक 34463 क्विंटल धान 1509 मंडी में आ चुकी है। बीते साल इन दिनों 86316 क्विंटल की आवक हुई थी। इस साल बीते साल की तुलना में 51853 क्विंटल आवक कम हुई है। मंडी में इस साल अब तक इन 8042 क्विंटल कपास की आवक हुई है। बीते साल इन दिनों 17223 क्विंटल कपास की आवक हो चुकी थी। बीते साल की तुलना में इस साल 9181 क्विंटल कम कपास की आवक हुई है।