पूर्व विधायक सतकार कौर की गिरफ्तारी से हड़कंप
मोहाली, 25 अक्तूबर (हप्र)
पूर्व विधायक सतकार कौर और उनके भतीजे जसकीरत सिंह के ड्रग रैकेट में संलिप्तता से इलाके में खलबली मच गई है। मोहाली अदालत में पेशी के दौरान, अदालत ने दोनों आरोपियों का पुलिस रिमांड दो दिन के लिए बढ़ा दिया। सूत्रों के अनुसार, सतकार कौर ने खुलासा किया कि फिरोजपुर के दो युवक उसे हेरोइन सप्लाई करते थे, जिसे वह आगे बेचती थी। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने सतकार कौर की कोठी में सर्च करने की अनुमति अदालत से प्राप्त की है। एएनटीएफ की टीम ने पूर्व विधायक को फिरोजपुर ले जाकर वहां से महत्वपूर्ण सबूत जुटाए हैं। पुलिस को उसकी कोठी से मिली पांच गाड़ियों की नंबर प्लेट की जानकारी जुटाने के लिए आरटीओ से संपर्क किया गया है। इसी बीच, जसकीरत का डोप टेस्ट पॉजिटिव आया है और उसने बताया कि उसे खरड़ बुलाने के लिए 15,000 रुपये की सैलरी और रहने के लिए कमरे का प्रस्ताव दिया गया था।
सतकार कौर 2017 से 2022 तक फिरोजपुर ग्रामीण से कांग्रेस की विधायक रही हैं। एएनटीएफ ने उन्हें हेरोइन तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया, जब उन्होंने ड्रग्स की डिलीवरी दी थी। इस मामले में और भी गिरफ्तारियों की संभावना जताई जा रही है, जबकि स्थानीय पुलिस को शिकायतकर्ता के जरिए मिली कॉल रिकॉर्डिंग ने मामला और पेचीदा बना दिया है।