‘अस्पतालों में पर्ची पर शुल्क लगाने का तर्क हास्यास्पद’
शिमला, 8 अप्रैल (हप्र)
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा है कि सुक्खू सरकार की स्थिति बहुत हास्यास्पद हो गई है। जनता पर महंगाई का बोझ लादने के नाम पर सरकार जिस तरह के तर्क दे रही है वह और भी हास्यास्पद है। बसों का किराया 5 रुपये से बढ़ाकर 10 रुपये करने के पीछे सरकार तर्क देती है कि छुट्टे की समस्या की वजह से यह फैसला लिया गया है। अब अस्पतालों में इलाज करने के लिए पर्ची के नाम पर 10 रुपये की फीस को जायज ठहराने के लिए सरकार कह रही है कि लोग अपनी पर्ची खो देते हैं, इसलिए 10 रुपये का शुल्क लगाया गया है जिससे वह पर्चियां न खोएं। अपनी हर नाकामी को अजीबो गरीब तर्क देकर जायज ठहराने के ये सिलसिला कब रुकेगा? सरकार अब योजना बना रही है कि किसी भी मरीज को 1 साल में एक बार ही नि:शुल्क जांच की जाएगी। इसके अलावा ओपीडी के पेशेंट को भी नि:शुल्क जांच के दायरे से बाहर रखने की तैयारी सरकार कर रही है।