मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नहीं चलेगी नगर निगम की मनमानी : चंद्रमोहन

08:34 AM Oct 27, 2024 IST
पंचकूला के सेक्टर-15 में शनिवार को दुकानदारों के साथ मौजूद कांग्रेस विधायक चंद्रमोहन और अन्य। -हप्र

पंचकूला, 26 अक्तूबर (हप्र)
पंचकूला के सेक्टर 15 की मार्केट के दुकानदारों को नगर निगम की एनफोर्समेंट टीम द्वारा त्योहारों के सीजन में तंग करने और दुकानों के बाहर उनके स्टॉल को हटाने को लेकर की जा रही मनमानी से दुकानदारों में रोष है। लोगों ने इसकी सूचना पंचकूला के विधायक चंद्रमोहन को दी। चंद्रमोहन सेक्टर-15 की मार्केट में लोगों के बीच पहुंचे और उन्होंने नगर निगम की टीम को चेतावनी देते हुए कहा कि पंचकूला में जो पहले 10 सालों से होता आया है, अब वह नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि नगर निगम की टीम के अधिकारी तुरंत अपनी मनमानियां बंद करें।
शनिवार को पंचकूला सेक्टर-15 की मार्केट में नगर निगम की टीम द्वारा दुकानों के बाहर लगाई गई स्टालों को हटाने को लेकर निगम के कर्मचारी पहुंचे। दुकानदारों ने इसका विरोध किया। दुकानदारों ने विधायक चंद्रमोहन को बताया कि नगर निगम द्वारा दोगली नीति के तहत कार्य किया जा रहा है। मार्केट में जो निगम के चहेते हैं, उन्हें नहीं हटाया जा रहा, जबकि दूसरों को बिना वजह तंग किया जा रहा है। दुकानदारों ने बताया कि नगर निगम की टीम के कर्मचारी लोगों से अवैध वसूली करते हैं, पैसे लेने के बाद उन्हें किसी प्रकार की कोई रसीद नहीं देते है। मनमानी करते हुए उनके सामान तक उठा लेते हैं, जिससे उन्हें त्योहारों के सीजन में भारी मंदी और परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। निगम द्वारा स्टॉल लगाने को लेकर कोई सरल नियम नहीं बनाए गए हैं।

Advertisement

Advertisement