भाजपा सरकार का किसान-व्यापारी विरोधी चेहरा आया सामने : अकरम खान
जगाधरी, 12 नवंबर (हप्र)
कांग्रेस के विधायक चौ. अकरम खान ने मंगलवार को जगाधरी इलाके में धन्यवादी दौरा किया। इस अवसर पर भाजपा सरकार को निशाने पर लेते हुए अकरम खान ने कहा कि मौजूदा सरकार हर तरह से विफल साबित हो रही है। प्रदेश सरकार का किसान-व्यापारी विरोधी चेहरा सामने आ रहा है। विधायक ने कहा कि गेहूं बिजाई का सीजन चल रहा है, ऐसे में किसानों को डीएपी खाद के लिए भटकना पड़ रहा है। प्रदेश में पुलिस की मौजूदगी में खाद बांटा जा रहा है।
विधायक ने कहा कि कई जिलों में खाद ही उपलब्ध नहीं है, जबकि मंत्री खाद की कोई कमी नहीं होने का दावा कर रहे हैं। खाद के लिए किसानों को और महिलाओं तक को लाइनों में लगना पड़ रहा है। अकरम खान ने कहा कि खाद न मिलने से परेशान एक किसान आत्महत्या तक कर चुका है। उन्होंने कहा कि विधान सभा चुनाव के दौरान देश के गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा में घोषणा की थी कि भाजपा सरकार बनते ही किसानों का धान 3100 रुपये प्रति क्विंटल भाव दिया जाएगा, लेकिन आज किसान का धान 2200 रुपये में भी नहीं बिक रहा है। यदि किसानों को राहत नहीं दी गई तो कांग्रेस पार्टी आंदोलन करने के लिए मजबूर होगी।
चौ. अकरम खान ने कहा कि जिस प्रकार जगाधरी में व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर जीएसटी के नाम पर छापेमार कार्रवाई करवाई जा रही है, उससे पूरे व्यापारियों को परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि व्यापारी खुशनुमा माहौल में काम करना चाहते हैं। अकरम खान ने कहा कांग्रेस व्यापारियों के साथ डटकर खड़ी रहेगी। महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये देने की जो घोषणा सरकार ने की थी, वह कब लागू होगी। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनीं।