सेना के शौर्य का जितना सम्मान व प्रशंसा की जाए, उतना कम : दिनेश
बहादुरगढ़, 18 मई (निस)
ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता और भारतीय सेना के सम्मान में रविवार को गांव कानौंदा में तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा में भाजपा कार्यकर्ताओं के अलावा ग्रामीणों, पूर्व सैनिकों व सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने भाग लिया। यह यात्रा भाजपा नेता एवं विधानसभा संयोजक दिनेश कौशिक व कानौंदा मंडल अध्यक्ष सुदेश रंगा की अगुवाई में निकाली गई। यात्रा के दौरान लोग ने अपने हाथों में तिरंगा लेकर देश के वीर सैनिकों को उनके अदम्य साहस एवं पराक्रम के लिए सम्मान प्रकट किया।
भाजपा नेता दिनेश कौशिक ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल और सशक्त नेतृत्व में भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है। दुनिया भर के सभी देशों ने भारतीय सेना के पराक्रम का लोहा माना है। ऐसे में भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम का जितना सम्मान और प्रशंसा की जाए, उतनी कम है। उन्होंने कहा कि हमारी तीनों सेनाओं ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करके विश्व में अपना परचम लहराया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सेनाओं को खुली छूट है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सीमाएं इतनी मजबूत हो गई है कि कोई भी भारत की तरफ आंख उठाने के लिए सौ बार सोचेगा। इस अवसर महामंत्री अरविंद जांगड़ा, रवि मुकुंदपुर, मंडल उपाध्यक्ष रमेश आर्य, बब्लू कानौंदा, श्याम कानौंदा, संजय बराही, मंजीत बराही, राज सिंह, जगी, चांद भगत, सुनील व रितेश सहित अन्य मौजूद रहे।