मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हथीन जिले के 75 हजार किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की राशि जमा

08:33 AM Feb 25, 2025 IST
हथीन के गांव मंडकौला मेें सोमवार को किसान सम्मान समारोह को संबोधित करते खेल मंत्री गौरव गौतम। -निस

हथीन, 24 फरवरी (निस)
हथीन उपमंडल के गांव मंडकौला में जिला स्तरीय किसान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में जिला के 75 हजार 713 किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त की राशि जारी की गई।
राज्यसभा सदस्य रेखा शर्मा और हरियाणा सरकार में अधिकारिता एवं उद्यमिता, खेल और कानून राज्य मंत्री गौरव गौतम मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। सोमवार को कृषि विज्ञान केंद्र मंडकोला में जिला स्तरीय किसान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान समारोह को बिहार के भागलपुर से राष्ट्रीय स्तर पर संबोधित किया। राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रम का वर्चुअल माध्यम से ऑनलाइन प्रसारण किया गया। कार्यक्रम में राज्य सभा सदस्य रेखा शर्मा ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए अनेक योजनाएं बनाई हैं। खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि प्रदेश सरकार गरीब, किसान व पिछड़ा वर्ग को समर्पित है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, जिला उपायुक्त हरीश कुमार वशिष्ठ व व अन्य मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement