For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

पुलिस की कार्यप्रणाली पर लग रहे आरोप दुर्भाग्यपूर्ण : जयराम ठाकुर

07:57 AM Jun 15, 2024 IST
पुलिस की कार्यप्रणाली पर लग रहे आरोप दुर्भाग्यपूर्ण   जयराम ठाकुर
Advertisement

शिमला, 14 जून (हप्र)
पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा है कि प्रदेश में क़ानून व्यवस्था पूरी तरह से बर्बाद है। आए दिन अपराध के एक से बढ़कर एक मामले सामने आ रहे हैं। इन मामलों के पीड़ित परिवारों द्वारा पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए जा रहे हैं जो हिमाचल प्रदेश पुलिस की साख के लिए अच्छी बात नहीं हैं। एक तरफ़ पुलिस के जांच अधिकारी ही अपने वरिष्ठ अधिकारियों पर गलत धाराएं जोड़ने का आरोप लगा रहे हैं तो दूसरी तरफ़ पुलिस पर भी अपराध की घटनाओं में आरोपियों को बचाने के आरोप लग रहे हैं। इसी तरह से चंबा में आईबी के एएसआई की हत्या के मामले में परिवार द्वारा मामले की ढंग से जांच न करने के आरोप लग रहे हैं। इसके अलावा सुंदरनगर के पुलिस थाना में एक आरोपी के आत्महत्या का मामला भी दुःखद है। एक आरोपी की पुलिस अभिरक्षा में हत्या का मामला बेहद संगीन हैं। इस मामले की गंभीरता से जाँच किए जाने की आवश्यकता है। दिल्ली को पानी देने के मामले में सुप्रीम कोर्ट में हिमाचल सरकार के यू टर्न पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार हिमाचल सरकार के द्वारा किए गए अनुबंधों के आधार पर काम करे। मीडिया में कुछ कहना, कोर्ट में पहले कुछ कहना और बाद में कुछ और कहना सरकार के लिए ठीक नहीं है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×