For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बड़ौली पर लगे आरोप सोचा-समझा षड्यंत्र : वृंदा शर्मा

08:10 AM Jan 17, 2025 IST
बड़ौली पर लगे आरोप सोचा समझा षड्यंत्र   वृंदा शर्मा
जींद में बृहस्पतिवार को पत्रकारों से बात करती मध्य उत्तरी हरियाणा विकास संगठन की युवा प्रदेश अध्यक्ष वृंदा शर्मा। -हप्र
Advertisement

जींद, 16 जनवरी (हप्र)
मध्य उत्तरी हरियाणा विकास संगठन की युवा विंग दुष्कर्म के आरोपों में घिरे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली के बचाव में आई है। बृहस्पतिवार को जींद में संगठन के कार्यालय में बुलाए गए पत्रकार सम्मेलन में संगठन की युवा विंग की प्रदेश अध्यक्ष वृंदा शर्मा ने कहा कि मोहनलाल बड़ौली के खिलाफ जो आरोप लगाए गए हैं, उनमें कोई सच्चाई नहीं है। यह आरोप मोहनलाल बड़ौली और उनके जरिए भाजपा की इमेज को खराब करने का एक सोचा-समझा षड्यंत्र नजर आता है। आरोप लगाने वाली महिला ने अपनी जिस सहेली का जिक्र किया है, वह खुद आकर मोहनलाल बड़ौली को इस मामले में यह कहकर क्लीन चिट दे चुकी है कि वह कभी उनसे मिली ही नहीं। वैसे भी मोहनलाल बड़ौली का बहुत लंबा सार्वजनिक जीवन रहा है। उन पर कभी इस तरह के आरोप नहीं लगे। वृंदा शर्मा ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान उनकी बड़ौली से कई बार मुलाकात हुई और हर बार उनका बर्ताव उनसे बहन और बेटी की तरह रहा। वृंदा शर्मा ने कहा कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए और इसमें जो भी दोषी हो, उस पर कार्रवाई हो। वृंदा शर्मा ने कहा कि इस मामले में आरोप लगाने वाली महिला ही दोषी है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement