मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘स्पिरिचुअल लेयर का उद्देश्य स्वास्थ्य तंत्र को नई दिशा देना’

04:06 AM Jun 25, 2025 IST
गुरुग्राम में डॉ़ बलराज एस यादव स्पिरिचुअल लेयर नमक अभिनव पहल का शुभारंभ करते हुए। -हप्र

गुरुग्राम, 24 जून (हप्र)
चिकित्सक का कार्य केवल शरीर का उपचार नहीं, बल्कि मन और आत्मा की सेवा भी होना चाहिए। यह संदेश कृष्णा मेडिहेल्थकेयर (केएमएच) के निदेशक डॉ. बलराज एस. यादव ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ‘स्पिरिचुअल लेयर’ नयी पहल का शुभारंभ करते हुए दिया। यह पहल योग, न्यूरो-डेवलपमेंटल थेरेपी और आध्यात्मिक आचरण को मुख्यधारा स्वास्थ्य सेवा से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। डॉ यादव ने कहा कि जब हम केवल शरीर को ठीक करने तक सीमित रह जाते हैं, तो हम रोगी के गहरे मानसिक और आत्मिक पक्ष की उपेक्षा करते हैं। यही कारण है कि चिकित्सा में ‘स्पिरिचुअल लेयर’ का समावेश अनिवार्य है। स्पिरिचुअल लेयर का उद्देश्य न केवल चिकित्सा को नैतिक और समग्र रूप देना है, बल्कि पूरे स्वास्थ्य तंत्र को एक नई दिशा देना भी है। जहां रोगी को केवल शरीर नहीं, एक सम्पूर्ण व्यक्ति के रूप में देखा जाए। कार्यक्रम में अन्य वक्ताओं डॉ. मनोज कुमार और डॉ. गोपाल अग्रवाल ने योग के वैज्ञानिक प्रभावों पर प्रकाश डाला, वहीं फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. उपेंद्र सिंह यादव ने न्यूरो-डेवलपमेंटल थेरेपी का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें ब्लड शुगर, कोलेस्ट्रॉल और हीमोग्लोबिन की जांच की गई। कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक जतिन मित्तल, पवन लता और नीलम देशवाल ने सत्र का संचालन किया।

Advertisement

Advertisement