मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

युवाओं को शिक्षा उपलब्ध करवाना सरकार का उद्देश्य : अवस्थी

07:22 AM Oct 04, 2024 IST
अर्की विधानसभा क्षेत्र के शहरोल में बृहस्पतिवार को आयोजित कार्यक्रम में मौजूद मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी।

सोलन (निस) : मुख्य संसदीय सचिव (लोक निर्माण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग) संजय अवस्थी ने कहा कि युवाओं को उनके घर-द्वार के समीप अच्छी शिक्षा उपलब्ध करवाना प्रदेश सरकार का उद्देश्य है। संजय अवस्थी आज अर्की विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत शहरोल में 8 लाख रुपए की लागत से निर्मित राजकीय उच्च विद्यालय शहरोल के अतिरिक्त भवन का लोकार्पण करने के उपरांत उपस्थित विद्यार्थियों व अन्य को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त पूर्व सैनिक भुवनेश्वर कौंडल व राजिन्द्र कौंडल का राजकीय उच्च विद्यालय के अतिरिक्त भवन के निर्माण में सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। संजय अवस्थी ने राजकीय उच्च विद्यालय शहरोल में खेल मैदान में पानी निकासी के लिए 1 लाख रुपए तथा महिला मंडल भवन कुईरू तथा कल्याणपुर के लिए 1-1 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों को 2100 रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने बजोट-घडयाज के लिए बस चलाने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने इस अवसर पर लोगों की समस्याएं सुनीं और इनके शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए।

Advertisement

Advertisement