मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

शिक्षा को वैश्विक मंच प्रदान करना शिक्षा महाकुम्भ का उद्देश्य : प्रो. सोमनाथ

08:16 AM Dec 08, 2024 IST
कुरुक्षेत्र विवि के यूआईईटी संस्थान में आयोजित होने वाले शिक्षा महाकुंभ-2.0 की तैयारियों के अंतर्गत आयोजित हवन-यज्ञ में आहुति डालते संगठन मंत्री विजय नड्डा व कुलपति प्रो. सोमनाथ। -हप्र

कुरुक्षेत्र, 7 दिसंबर (हप्र)
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि शिक्षा को वैश्विक मंच प्रदान करना ही शिक्षा महाकुम्भ का उद्देश्य है। शिक्षा महाकुंभ कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय व संबंधित महाविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति को नये आयाम देने के लिए केयू यूआईईटी संस्थान में 16-17 दिसंबर को आयोजित होने वाले शिक्षा महाकुम्भ को सफल बनाने के लिए देशभर से राष्ट्रीय विद्वान एकत्रित होंगे। ये उद्गार कुवि कुलपति ने शनिवार को यूआईईटी संस्थान में आयोजित होने वाले शिक्षा महाकुंभ 2.0 की तैयारियों के अंतर्गत आयोजित हवन-यज्ञ के उपरांत कहे।
उन्होंने कहा कि यह हवन विश्व शांति, शिक्षा और समाज कल्याण के लिए किया गया क्योंकि भारतीय संस्कृति के अनुसार किसी भी शुभ कार्य को करने के लिए हवन किया जाता है। इसलिए हमारी संस्कृति में हवन-यज्ञ का महत्व है। इस अवसर पर कुलपति, उत्तर क्षेत्र संगठन मंत्री विजय नड्डा, यूआईईटी निदेशक प्रो. सुनील ढींगरा, डॉ. सुदेश ठाकुर, डॉ. शमशेर सिंह, डॉ. पवन दिवान, डॉ. राजेश अग्निहोत्री ने समाज के कल्याण के लिए हवन में आहुति डाली।
शिक्षा महाकुंभ को लेकर उत्तर क्षेत्र संगठन मंत्री विजय नड्डा और डॉ. शमशेर सिंह व डॉ. सुदेश ठाकुर ने कहा कि राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हुए विद्यार्थियों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के आयामों पर चर्चा होना वर्तमान समय की मांग है। यह भारतीय शिक्षा प्रणाली को वैश्विक स्तर पर प्रस्तुत करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है। शिक्षा महाकुंभ कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के संयोजक व यूआईईटी निदेशक प्रो. सुनील ढींगरा ने कहा कि शिक्षा महाकुंभ की मेजबानी मिलना संस्थान के लिए फायदेमंद रहेगा। एनईपी के विभिन्न पहलुओं को लेकर शिक्षा महाकुम्भ में कुवि के विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर के विद्वतजनों व विषय विशेषज्ञ का मार्गदर्शन मिलेगा।

Advertisement

शिक्षा महाकुम्भ को सफल बनाने के लिए बैठक

हवन-यज्ञ के बाद आयोजित कोर कमेटी की बैठक में शिक्षा महाकुंभ को सफल एवं प्रभावशाली बनाने संबंधी आवश्यक बिंदुओं की योजनाओं और पहलुओं को अंतिम रूप दिया गया। बैठक में संगठन मंत्री विजय कुमार नड्डा और कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति ने उपस्थित सभी सदस्यों को संबोधित करते हुए समाज के सभी वर्गों से इस अभियान में जुड़ने और इसे सफल बनाने के लिए आह्वान किया। इस मौके पर डॉ. शमशेर, कृष्णा पांडे, जितेंद्र गर्ग, डॉ. रवि संजय चैधरी, डॉ. रामावतार, डॉ. उर्मिला, डॉ. अनीता ग्रेवाल व हरिकेश पपोसा आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement