मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘योग से स्वस्थ, आदर्श नागरिक बनाना पतंजलि योगपीठ का उद्देश्य’

11:24 AM Jun 09, 2024 IST
पिहोवा में शनिवार को योगाभ्यास करवाते पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से आये स्वामी संकल्प देव।  -हप्र

पिहोवा, 8 जून (निस)
पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार के तत्वावधान में पतंजलि योग समिति ने पृथूदक पार्क में 25 दिवसीय सह-योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया। शिविर में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से स्वामी संकल्प देव ने योग अभ्यास करवाया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि योग द्वारा देशभक्त, स्वस्थ, जागरूक, कर्मठ और आदर्श नागरिक राष्ट्र को प्रदान करना, यही पतंजलि योगपीठ का दायित्व है। इसके लिए योग कक्षाएं सबसे सरल और प्रभावी उपाय है। युवा एवं बाल पीढ़ियों को चरित्रवान, सदाचारी, संस्कारी, कर्मशील व मानवीय मूल्यों से परिपूर्ण आदर्श नागरिक बनाना हम सब का दायित्व है। उन्होंने कहा कि मनुष्य जीवन सबसे दुर्लभ है, मनुष्य जीवन में भी युवा अवस्था सबसे बहुमूल्य है, उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि इस जीवन को नशे में, आलस्य में, प्रमाद, हिंसा और भोगों में मत खोइए। इस मौके पर पतंजलि राज्य सोशल मीडिया प्रभारी महिन्द्र कन्थला, अश्विनी मिश्रा, जिला प्रभारी बलविंदर सिंह, विपिन गाबा, भारत स्वाभिमान न्यास तहसील प्रभारी बलविंदर सैनी, महिला प्रभारी संतोष भारद्वाज मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement