युवाओं को खेलों से जोड़कर सकारात्मक दिशा देना ही उद्देश्य : राजेश नागर
बल्लभगढ़, 7 जून (निस)
जिला फरीदाबाद के गांव भतौला में शनिवार केा सांसद खेल महोत्सव 2025 के अंतर्गत पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हरियाणा सरकार में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। राजेश नागर ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव का उद्देश्य युवाओं को खेलों से जोड़ना और उन्हें एक सकारात्मक दिशा देना है। उन्होंने कहा कि खेल युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता विकसित करते हैं। राज्य सरकार खेलों के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है।
उन्होंने विजयी टीमों को बधाई दी और सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। आयोजकों ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
प्रतियोगिताओं के परिणाम
एथलेटिक्स : 5000 मीटर पुरुष में गौरव पांचाल प्रथम, रिंकू द्वितीय, सतीश भाटी तृतीय, लॉन्ग जम्प पुरुष : मो. अत्ता सजिद प्रथम, मान सिंह भडाना द्वितीय, तुषार तृतीय, शॉट पुट पुरुष :अंशदीप रावत प्रथम, विकास द्वितीय, राजपाल तृतीय, ट्रिप्पल जम्प पुरुष : मो. अत्ता सजिद प्रथम, तनुज मान द्वितीय, मान सिंह भडाना तृतीय रहे।