For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

अवैध पार्किंग करने वालों पर प्रशासन को कसना होगा शिकंजा : प्रमोद विज

08:42 AM Nov 09, 2024 IST
अवैध पार्किंग करने वालों पर प्रशासन को कसना होगा शिकंजा   प्रमोद विज
पानीपत में शुक्रवार को विधायक प्रमोद विज अधिकारियों से शहर को जाम मुक्त करने पर चर्चा करते हुए। -वाप्र
Advertisement

पानीपत, 8 नवंबर (वाप्र)
द्योगिक नगरी को जाम से मुक्ति दिलाने व अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन ने कमर कसी। आगामी 15 दिन में इसके नतीजे जनता के समक्ष दिखाई देंगे। इसके संदर्भ में पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज ने शुक्रवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ जिला सचिवालय सभागार में 20 सूत्रीय एजेंडे पर बैठक की व निगम और पुलिस के सहयोग से इस कार्य को अंजाम तक पहुंचाने को लेकर मैप तैयार कर कार्य करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर उपायुक्त ने बताया कि इस दिशा में लगातार प्रयास कर रहे हैं। सड़क पर अवैध पार्किंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उनके वाहनों के चालान भी किए जाएंगे। अवैध पार्किंग करने वालों पर 1 से 5 हजार तक का जुर्माना किया जाएगा। जरूरत पड़ने पर गाड़ी को इंपाउंड भी किया जा सकता है। बैठक में शहरी विधायक ने कहा कि वो शहर को जाम से मुक्ति दिलवाना चाहते हैं। उन्होंने फ्लाई ओवर के नीचे अलग से कम चार्ज में पार्किंग बनाने का सुझाव भी संबंधित अधिकारियों को दिया। उन्होंने कहा कि कहीं भी गंदगी के भंडार व पानी का जमावड़ा न दिखाई दे इसकी व्यवस्था करनी होगी। विधायक ने कहा कि रेहड़ी वालों को भी परेशानी न हो और जाम की स्थिति भी न बने इसको लेकर बीच का रास्ता निकालना होगा फिर अगली मीटिंग में इसका रीव्यू भी करेंगे।
बैठक में विधायक ने जिन मुद्दों पर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बात की उनमें प्रमुख रूप से मॉडल टाउन के अस्पतालों के सामने अनियंत्रित पार्किंग पर चर्चा कर इसका समाधान करने को लेकर कुछ जरूरी सुझाव भी दिए। उपायुक्त ने उस स्थान पर एक यातायात मजिस्ट्रेट व कई अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई।
विधायक ने मॉडल टाउन स्थित एक अस्पताल के पीछे कारों की पार्किंग और पानी के टैंकरों की आवाजाही से अतिक्रमण को हटाने की निर्देश भी दिए।
विधायक ने बैठक में रिंग रोड मॉडल टाउन, विशेष रूप से स्टेडियम गेट के पास अस्थायी अवैध अतिक्रमण हटाने और यातायात की आवाजाही व्यवस्थित करने की भी निर्देश दिए। विधायक ने ईजी डे क्रॉसिंग पर अनियंत्रित यातायात, मॉडल टाउन, पुराने बाजार के अधिकांश भाग में अवैध अतिक्रमण और रेहड़ी वालों को अन्य स्थानों पर शिफ्ट करने की निर्देश दिए ताकि आवागमन में किसी भी तरह की असुविधा न हो।
उन्होंने बैठक में संजय चौक, सनोली रोड चौराहे पर तिपहिया वाहनों की स्थाई पार्किंग से जिस प्रकार से यातायात प्रभावित हो रहा है उसे पर ध्यान देने व उचित कार्रवाई करने के लिए अधिकारियों को कहा।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त डॉक्टर पंकज ने कहा कि सर्दी के मौसम में दुर्घटनाओं से बचाव को लेकर रिफ्लेक्शन टैप भी निगम द्वारा लगानी चाहिए ताकि दुर्घटनाओं से बचाव किया जा सके।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement