हिरासत में लिए गए किसानों को तुरंत रिहा करे प्रशासन
रोहतक, 6 नवंबर (हप्र)
संयुक्त किसान मोर्चा हरियाणा ने सोनीपत जिले के कोहला गांव में तेल पाइपलाइन की खुदाई का विरोध कर रहे किसानों को पुलिस द्वारा हिरासत में लेने और उनके साथ बर्बरता करने के आरोपों की कड़ी निंदा की है। मोर्चा ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर किसानों की अनुमति के बिना उनकी ज़मीन पर हाई टेंशन बिजली लाइन बिछाने और भूमिगत तेल पाइपलाइन खोदने के खिलाफ आंदोलन चल रहा है।
संयुक्त किसान मोर्चा ने आरोप लगाया कि पुलिस ने दोपहर के समय धरने पर बैठे किसानों को हिरासत में लिया, जिनमें अखिल भारतीय किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष मास्टर बलबीर, किसान कामगार अधिकार मोर्चा के संयोजक सतेंद्र लोहचब, बीकेयू युवा के प्रधान रवि आजाद सहित कई महिलाएं भी शामिल थीं। मोर्चा ने प्रशासन की कार्रवाई की कड़ी आलोचना की और सभी गिरफ्तार किसानों और वरिष्ठ नेताओं को तुरंत रिहा करने की मांग की। मोर्चा ने चेतावनी दी है कि यदि किसानों को मुआवजा दिए बिना पाइपलाइन की खुदाई जारी रही, तो प्रदेशभर में आंदोलन को और तेज करेंगे।