मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

प्रशासन ने सड़कों पर रहने वाले लोगों को रैन बसेरे में पहुंचाया

06:31 AM Nov 30, 2023 IST

संगरूर, 29 नवंबर (निस)
पटियाला की डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी के आदेशानुसार जिला बाल संरक्षण अधिकारी, नगर निगम पटियाला, पुलिस विभाग और स्वास्थ्य विभाग द्वारा पटियाला के विभिन्न इलाकों में छापेमारी की गई। इस दौरान टीम ने श्री काली देवी मंदिर और फव्वारा चौक के पास बैठे प्रवासी बच्चों और उनके परिवारों को निकालने की कार्रवाई की। नगर निगम की टीम ने इन परिवारों को उनके सामान सहित रैन बसेरे में छोड़ दिया। उनका मेडिकल चेकअप कर उन्हें स्वास्थ्य विभाग की ओर से मुफ्त दवाएं भी दी गईं।
रैन बसेरे पहुंचने पर इन बच्चों और उनके परिवारों को बाल कल्याण समिति, पटियाला के समक्ष पेश किया गया और बाल कल्याण समिति के आदेशानुसार उनकी काउंसलिंग की गई। जिला बाल संरक्षण अनधिकारी,पटियाला डाॅ. शाइना कपूर ने इन परिवारों को हिदायत दी कि उन्हें सड़कों पर रहने की बजाय शेल्टर होम में रहना चाहिए ताकि वे वहां रहकर अपने बच्चों का पालन-पोषण ठीक से कर सकें। अगर ये परिवार झुग्गियों में नहीं रहना चाहते तो इन्हें किसी भी हालत में सड़कों पर नहीं रहने दिया जाएगा और वापस उनके राज्य भेज दिया जाएगा और आने वाले दिनों में भी इस तरह की छापेमारी जारी रहेगी।

Advertisement

Advertisement