प्रशासन ने ढहाया क्षतिग्रस्त मकान, पड़ोसियों ने ली राहत की सांस
गुहला चीका, 6 नवंबर (निस)
चीका गांव में पिछले दो दिनों पड़ोसियों के लिए खतरा बने मकान के ऊपरी हिस्से को बुधवार को प्रशासन ने जेसीबी व हाइड्रा मशीन की मदद से ढहा दिया। मकान के ऊपर बने कमरे के गिराए जाने के बाद आसपास के मकानों में रहने वाले लोगों ने राहत की सांस ली है। बता दें कि चीका गांव के वार्ड नंबर 3 में सोमवार की सुबह एक मकान में जोरदार विस्फोट होने से मकान के निचले हिस्से की दीवारें ढह गई थी और मकान का लेंटर हवा में लटक गया था। लेंटर हवा में लटक जाने के बाद मकान के ऊपरी हिस्से में बने दो कमरे आस पास के घरों के लिए खतरा बने हुए थे। मकान के ज्यादा क्षतिग्रस्त ऊपर नीचे के हिस्से को आज प्रशासन ने गिरा दिया और आधे सुरक्षित हिस्से को गिराने का फैसला अभी टाल दिया है।
गौरतलब है कि इस मकान में विस्फोट होने के बाद गिरे मलबे में दबने से जहां सोलह साल की लड़की कोमल व डेढ़ साल की बच्ची रूही की मौत हो गई थी वहीं घर का मालिक बलवान, उनकी पत्नी सुनिता व पुत्रवधू सपना बुरी तरह से घायल हो गई थी। सपना का अभी भी पटियाला के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। नगरपालिका के सचिव राजेश शर्मा ने बताया कि खतरा बने मकान के हिस्से का गिरा दिया गया है और सुबह मलबे को हटा दिया जाएगा।