प्रशासन ने सहकारी सभा के प्रधान का चुनाव किया रद्द
बरनाला,13 मार्च (निस)
प्रशासन ने तपा में सहकारी सभा रूड़ेके कलां की प्रधानगी का चुनाव रद्द कर दिया। इससे भड़के सहकारी सभा के चुने गए 6 सदस्यों ने समर्थकों के साथ बरनाला-मानसा मेन रोड पर जाम लगाकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने आरोप लगाया कि जब प्रशासन को पता चला कि सरकार विरोधी गुट का प्रधान बनने जा रहा है तो चुनाव ही रद्द करवा दिया गया। वहीं प्रशासन का कहना है कि पुलिस के पास पर्याप्त फोर्स नहीं थी जिसके चलते चुनाव को रद्द किया गया है।
समिति के 11 सदस्य हैं। इनमें से 6 सदस्य एक तरफ हैं। उन्होंने अपना प्रधान बनाने की ठानी है। सहकारी सभा के नए चुने गए सदस्यों ने गुरुद्वारा साहिब रूड़ेके कलां में जीत सिंह को प्रधान बनाने की शपथ ली। जब सरकार समर्थक धड़े को इस बारे में पता चला तो चुनाव ही रद्द करवा दिया गया। सभा के सदस्यों गुरजीत सिंह, जीत सिंह, गुलाब सिंह ने मांग की कि चुनाव को दोबारा करवाया जाए। इस संबंधी पुलिस स्टेशन रूडेके कलां के प्रभारी गुरमेल सिंह ने कहा कि प्रशासन के पास कम पुलिस फोर्स थी, इसके चलते दो गुटों में टकराव हो सकता था। इसके चलते चुनाव रद्द किया गया है।