प्रशासन ने भट्टू पंचायत समिति की बैठक 31 को बुलाई
मदन लाल गर्ग/हप्र
फतेहाबाद, 24 दिसंबर
जिले की के भट्टू पंचायत समिति की चेयरपर्सन के खिलाफ लाए अविश्वास प्रस्ताव पर आखिरकार जिले प्रशासन ने 31 दिसंबर को मतदान के लिए बैठक बुला ली। जिसकी पुष्टि एडीसी राहुल मोदी ने करते हुए बताया कि भट्टू पंचायत समिति की बैठक 31 दिसंबर को बुलाई गई है, तथा रतिया पंचायत समिति की तारीख बुधवार को घोषित कर देंगे।
गौरतलब है कि इससे पहले भट्टू पंचायत समिति की चेयरपर्सन ज्योति लूना के खिलाफ़ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर 18नवंबर तथा 4दिसंबर को बैठक बुलाई गई थी, लेकिन एन समय पर एडीसी के छुट्टी पर या चंडीगढ़ बैठक चले जाने से दोनों बार बैठक स्थगित कर दी गई। याद रहें हैं कि भट्टू पंचायत समिति की चेयरपर्सन ज्योति लूना गत विधानसभा चुनावों में भाजपा छोड़कर कांग्रेस में चली गई थी। जिस पर चुनाव के बाद पूर्व विधायक दुड़ा राम की शह पर पंचायत समिति के उपाध्यक्ष बंसी लाल के नेतृत्व में दो तिहाई सदस्य जुटा कर जिला उपायुक्त को चेयरपर्सन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया। जिस पर प्रशासन ने 18 नवंबर को बैठक के आदेश जारी कर दिए।
इसी बीच कांग्रेस विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया सक्रिय हो गए तथा अपनी समर्थक ज्योति लूना की कुर्सी बचाने के लिए बगावती सदस्यों को साधना शुरू कर दिया, जिसमें वे कामयाब भी हो गए। बताया जाता है कि अविश्वास प्रस्ताव पर बार बार बैठक टालने के यही कारण रहे हैं कि राजनैतिक कारण रहे हैं कि भट्टू पंचायत समिति की चेयरपर्सन ज्योति लूना ने बागी सदस्यों में सेंधमारी करके अविश्वास प्रस्ताव गिराने के लिए जरूरी एक तिहाई सदस्य जुटा लिए।
प्रशासन द्वारा दो बार बैठक स्थगित करने पर चेयरपर्सन ज्योति लूना ने हाइकोर्ट में याचिका दाखिल करके जिला प्रशासन को जल्द मतदान की तिथि निश्चित करने की गुहार लगाई। उनका कहना था कि वित्तीय वर्ष समाप्त होने वाला है, लेकिन इन सब के चलते बैठक बुलाकर विकास कार्यों पर काम नहीं कर पा रहे।हाइकोर्ट में याचिका पर सरकारी वकील ने कहा कि 31 दिसंबर को बैठक बुला ली है, जिस पर हाइकोर्ट ने याचिका डिसमिस कर दी।
यह भी याद रहें कि इसी बीच चेयरपर्सन ज्योति लूना ने समिति के उपाध्यक्ष बंसी लाल पर उन्होंने सेक्सुअल हरासमेंट के आरोप लगाकर भट्टू थाना में शिकायत दर्ज कराई, जिस पर जांच लंबित है।
इसके अलावा भट्टू पंचायत समिति चेयरपर्सन ज्योति लूना ने दावा किया कि 20 में से 10सदस्य उनके साथ है।
लेकिन पूर्व विधायक दुड़ा राम की शह पर पंचायत समिति के उपाध्यक्ष बंसी लाल उन्हें काम नहीं करने दे रहे।