For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

मंडियों में बेमौसमी बारिश से हुए नुकसान के लिए प्रशासन व सरकार जिम्मेदार : किसान सभा

09:53 AM Apr 23, 2024 IST
मंडियों में बेमौसमी बारिश से हुए नुकसान के लिए प्रशासन व सरकार जिम्मेदार   किसान सभा
नभिवानी में सोमवार को प्रशासन व सरकार के खिलाफ रोष जताते अखिल भारतीय किसान सभा के सदस्य। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 22 अप्रैल (हप्र)
अखिल भारतीय किसान सभा ने भिवानी अनाज मंडी का दौरा किया तथा बेमौसमी बारिश से सरसों व गेहूं को हुए नुकसान के लिए सरकार व प्रशासन के कुप्रबंधन को जिम्मेवार ठहराया।
किसान सभा के जिला प्रधान रामफल देशवाल के नेतृत्व में पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल प्रात: स्थानीय चारा मंडी भिवानी में गया और उसने लाखों क्विंटल खुले में पड़ी भीगी सरसों व गेहूं को देखा तो क्षोभ हुआ कि यह सब शीघ्र खरीद व उठान प्रक्रिया में सरकार व प्रशासन की कुप्रबंधन नीति का परिणाम है। किसान सभा के जिला उपप्रधान कामरेड ओम प्रकाश ने बताया कि एक अप्रैल को खरीद शुरू होते ही उनके संगठन ने जिला अतिरिक्त उपायुक्त को ज्ञापन दिया था कि खरीद व उठान प्रक्रिया को तेज किया जाए तथा बेमौसमी बारिश से सरसों व गेहूं की सुरक्षा के लिए तिरपाल व जरूरी व्यवस्था की जाए, परन्तु प्रशासन और सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया, इसी वजह से आढ़तियों व किसानों को नुकसान हुआ है। प्रदर्शन में किसान नेता प्रताप सिंह सिंहमार, बलजीत मोखरा, नरेश, जोगेन्द्र देवसर व मूर्ति नीमड़ीवाली ने भाग लिया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×