मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

महाकुंभ में अदाणी परिवार ने किया स्नान

07:52 AM Jan 22, 2025 IST
प्रयागराज में महाकुंभ में परिवार के साथ पहुंचे उद्योगपति गौतम अदाणी। -प्रेट्र

 

Advertisement

महाकुंभ नगर (एजेंसी) : अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने मंगलवार को कहा कि उनका समूह उत्तर प्रदेश में अधिक से अधिक निवेश के लिए प्रतिबद्ध है। अपनी पत्नी प्रीति अडाणी के साथ महाकुंभ पहुंचे अदाणी ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश में कई अवसर मौजूद हैं और प्रदेश सरकार विकास को लेकर जिस दिशा में काम कर रही है, उसमें अडाणी समूह का निरंतर योगदान रहेगा।’ महाकुम्भ के अनुभव के बारे में उन्होंने कहा कि यहां की भव्यता तथा व्यवस्था के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को देशवासियों की तरफ से धन्यवाद देता हूं। उन्होंने कहा कि यहां आकर बेहद अद्भुत महसूस हुआ, यहां सफाई व अन्य व्यवस्थाएं प्रबंधन संस्थानों और औद्योगिक घरानों के लिए शोध का विषय है। कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि गौतम अदाणी ने अपनी पत्नी और अदाणी फाउंडेशन की चेयरपर्सन प्रीति अदाणी के साथ गंगा में स्नान किया तथा पूजा अर्चना की। वे गंगा तट पर स्थित शंकर विमान मंडपम मंदिर भी गए। अदाणी समूह ने महाकुंभ मेले में प्रसाद वितरण के लिए इस्कॉन के साथ गठबंधन किया हुआ है। गौतम अदाणी प्रसाद वितरण सेवा में शामिल होने के लिए ही प्रयागराज पहुंचे।

Advertisement
Advertisement