मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

टैंकर से दूध चोरी करने के मामले में 8 साल से फरार आरोपी काबू

06:24 AM Dec 23, 2024 IST
प्रतीकात्मक चित्र

रेवाड़ी, 22 दिसंबर (हप्र)
टैंकर से दूध चोरी करने के मामले में थाना माडल टाऊन पुलिस ने 8 साल से फरार एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान जिला नूंह के गांव देहाना के हाकम उर्फ हकमुदीन के रूप में हुई है। इस मामले में पुलिस एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
जांचकर्ता ने बताया की 25 अगस्त 2016 को पुलिस को सूचना मिली थी कि दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे के समीप एक कंपनी के पास दूध के टैंकरों से दूध चोरी करके बेचने का धंधा किया जाता है। यूपी के जिला सुल्तानपुर निवासी चालक मोहम्मद इरफान गुजरात से रोहतक के लिए दूध का टैंकर लाया है। टैंकर से दूध निकालकर पिकअप गाड़ी में रखे ड्रम में भरा जा रहा है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां कुछ लोग टैंकर से दूध निकालते हुए पाए गए। जो अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। जिस पर पुलिस ने टैंकर, दूध निकालने का सामान और पिकअप गाड़ी को कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ थाना माडल टाउन में मामला दर्ज
किया था।
पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी पिकअप चालक नूंह के जान मोहम्मद को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। शनिवार को 8 साल से फरार चल रहे हकमुदीन को भी गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisement

Advertisement