For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गुरुग्राम में सुतली बॉम्ब फेंकने वाले आरोपी काबू, पुलिस ने दिया अदम्य साहस का परिचय

01:54 PM Dec 10, 2024 IST
गुरुग्राम में सुतली बॉम्ब फेंकने वाले आरोपी काबू  पुलिस ने दिया अदम्य साहस का परिचय
Advertisement

गुरुग्राम: 10 दिसम्बर, हप्र

Advertisement

आज समय सुबह करीब 5.15 बजे सैक्टर-29, गुरुग्राम के क्लबों के बाहर 2 सुतली बम फैंके गए, जहां पर रूटीन चैकिंग ड्यूटी पर तैनात गुरुग्राम पुलिस की क्राइम ब्रांच व स्वैट टीमों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए तथा अपनी जान की परवाह किए बिना सुतली बम फेंकने वाले 01 व्यक्ति को बम व हथियार सहित काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस टीमों द्वारा काबू किए गए आरोपी व्यक्ति की पहचान सचिन निवासी जिला मेरठ (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई।

प्राथमिक जांच में पाया गया है कि घटना के समय उपरोक्त आरोपी नशे की हालात में था और इसके द्वारा 02 सुतली बम फेंके जा चुके थे तथा 02 बम इसके द्वारा और फेंके जाने थे, परन्तु ये और बम फैंक पाता इससे पहले ही गुरुग्राम पुलिस द्वारा आरोपी को बम सहित इसको काबू कर लिया। पुलिस टीमों द्वारा अदम्य साहस व निडरता से की गई कार्यवाही के परिणामस्वरूप किसी प्रकार के जान-माल को हानि नही हुई और आरोपी को भी बड़ी कुशलता से काबू किया गया।

Advertisement

श्री विकास अरोड़ा IPS, पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम द्वारा स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण किया गया और उनके आदेशानुसार गुरुग्राम पुलिस की बम डिस्पोजल टीम को घटनास्थल पर बुलवाकर घटनास्थल का निरीक्षण कराया गया व आरोपी के कब्जा से बरामद हुए 02 जिन्दा सुतली बम को बम डिस्पोजल टीम द्वारा निष्क्रिय किया गया। उपरोक्त घटना में एक स्कूटी वो एक बोर्ड को कुछ नुकसान हुआ है। इसके इलावा कोई अन्य जान की हानि नहीं नहीं हुई है।

पुलिस टीमों द्वारा उपरोक्त आरोपी के कब्जा से 02 जिन्दा सुतली बम व 01 कंट्री-मेड-वैपन बरामद किया गया है। आगामी जांच के लिए आरोपी से गुरुग्राम पुलिस की क्राइम ब्रांच तथा STF टीम द्वारा आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है। आरोपी से पूछताछ में जो भी तथ्य समक्ष आएंगे नियमानुसार आगामी कार्यवाही की जाएगी।

गुरुग्राम पुलिस आमजन से अपील करती है कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या संदिग्ध वस्तु गुरुग्राम में कही भी दिखाई दे तो इसकी सूचना तुरंत गुरुग्राम पुलिस को तुरंत नीचे लिखे नंबरों पर दे।
112
0124-2221601
0124-2316100

Advertisement
Tags :
Advertisement