घरों के बाहर से मीटर चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार,10 मीटर बरामद
07:55 AM Jul 10, 2025 IST
पंचकूला, 9 जुलाई (हप्र)
पिंजौर थाना पुलिस ने घरों के बाहर से पानी के मीटर चुराने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना पिंजौर में तैनात जांच अधिकारी एएसआई रोशन लाल ने मंगलवार को विशेष सूचना के आधार पर आरोपी विशाल, रत्तपुर कॉलोनी, पिंजौर को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि वह पहले चादरें बेचने का काम करता था, लेकिन नशे की लत लगने के बाद उसने चोरी की वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया। आरोपी ने 5 जुलाई को मॉडल टाउन पिंजौर और धर्मपुर कॉलोनी के दो अलग-अलग मकानों के बाहर लगे पानी के मीटर चुरा लिए थे। बाद में आरोपी ने उक्त मीटर रेलवे फाटक के पास स्थित एक कबाड़ी को 1700 रुपये में बेच दिए और वह राशि नशा खरीदने में खर्च कर दी। पुलिस ने कबाड़ी की दुकान से चोरी के 10 पानी के मीटर बरामद कर लिए हैं।
Advertisement
Advertisement