मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सनौली खुर्द के गांव में साढ़े 9 साल की लड़की का अपहरण करने वाले आरोपी गिरफ्तार

07:06 AM Apr 01, 2025 IST
प्रतीकात्मक चित्र

पानीपत, 31 मार्च (हप्र)
पानीपत के सनौली खुर्द थाना क्षेत्र के एक गांव से बाइक सवार दो युवकों द्वारा एक लडकी का अपहरण करने मामले में पुलिस ने रविवार रात को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों दीपक निवासी गांव रिशपुर व मोहित निवासी जलालपुर को सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया और अदालत ने उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पुलिस ने गांव व आसपास के अनेक सीसीटीवी खंगाले और सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर दोनों आरोपियों की पहचान करके काबू कर लिया गया। पुलिस ने लड़की के परिजनों के बयान के आधार पर दोनों आरोपियों पर शुक्रवार रात को ही पोस्को एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज करके तलाश शुरू कर दी गई थी। सनौली खुर्द थाना क्षेत्र के एक गांव में इसी 28 मार्च को बाइक सवार दो युवकों ने एक साढे 9 साल की लड़की का अपहरण कर लिया था। पुलिस के अनुसार दोनो आरोपी नशा करने के आदी हैं। सनौली खुर्द थाना पुलिस ने आरोपियों की पहचान को लेकर अनेक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और दोनों आरोपियों की पहचान करके रविवार रात को उनको गिरफ्तार कर लिया गया। सनौली थाना प्रभारी एसआई विनोद ने बताया कि दोनों आरोपियों दीपक व मोहित को गिरफ्तार कर लिया था और न्यायालय में पेश करके न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

Advertisement

Advertisement