हथीन में पेशी पर आया आरोपी चकमा देकर भागा, फिर गिरफ्तार
पलवल, 8 अप्रैल (हप)
हथीन अदालत में पेशी के लिए आया आरोपी पुलिस को चकमा देकर भाग गया। आरोपी शौच करने के बहाने अदालत परिसर स्थित शौचालय गया और खिड़की से कूदकर फरार हो गया। पुलिस शौचालय के दरवाजे पर खड़ी रही और आरोपी फरार हो गया। हालांकि, पुलिस ने घेराबंदी कर थोड़ी देर बाद ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद बहीन थाना पुलिस ने आरोपी को दोबारा कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
16 अक्तूबर 2023 को आलीमेव गांव निवासी सरफराज ने पलवल जिले के बहीन थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसी गांव के रहने वाले नय्यूम ने घर में रखी 20 हजार रुपये की नकदी और एक बोरी खली चोरी कर ली है।
पुलिस ने नय्यूम के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर तलाश शुरू की, लेकिन वह फरार हो गया था। रविवार को पुलिस ने नय्यूम को गिरफ्तार कर लिया तथा सोमवार को हथीन अदालत में पेशी के लिए लाया गया। पेशी के दौरान नय्यूम शौच के बहाने भाग निकला पुलिस गिरफ्त से फरार हुए आरोपी की सूचना मिलते ही विभाग में हड़कंप मच गया और पुलिस ने थोड़ी देर में नयूम को फिर गिरफ्तार कर लिया।